Toran Kumar reporter
रविवार रात नशे की हालत में वाहन चलाने वाले कुल 28 एवम् माह अक्टूबर में अब तक 59 वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री रतनलाल डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख़्त कार्यवाही करने निर्देश दिया गया।
परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रायपुर श्री लखन पटले एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्री सचिंद्र कुमार चौबे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं स्थानीय पुलिस थाना बल द्वारा वीकेंड में शहर के विभिन्न मार्गो एवं चौक चौराहों में चेकिंग प्वाइंट लगाकर विशेष अभियान चलाया गया जिसमें नशे की हालत में वाहन चलाने वाले नशेड़ी वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया। उपरोक्त अभियान के तहत रविवार को कुल 28 वाहन चालक एवं माह अक्टूबर में अब तक कुल 59 नशेड़ी वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया, सभी प्रकरण को माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं सभी नशेड़ी वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी की जाएगी, यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
अपील :- वाहन चालकों से अपील है, नशे की हालत में वाहन ना चलाएं। यातायात नियमों का पालन करे, दो पहिया में तीन सवारी ना चले, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए।