रायपुर पुलिस सोशल मीडिया साईट्स इंस्टाग्राम में एक व्यक्ति द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से चाकू के साथ अपना फोटो व विडियो अपलोड किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा फोटो व विडियो में दिख रहे व्यक्ति की पतासाजी करते हुए व्यक्ति की पहचान काशीराम नगर तेलीबांधा निवासी राहुल गौन्धरे के रूप में किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की पतासाजी की जा रहीं थीं, इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि राहुल गौन्धरे तेलीबांधा के काशीराम नगर स्थित सुलभ शौचालय पास हाथ में चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित रहा है, कि टीम के सदस्यों द्वारा उक्त स्थान पर जाकर आरोपी राहुल गौन्धरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमंाक 720/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – राहुल गौन्धरे पिता स्व. धर्मेन्द्र गौन्धरे उम्र 019 साल निवासी काशीराम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।