थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत तर्री शमशान घाट पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम के साथ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।
रायपुर – पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।
थाना गोबरानवारा पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोबरानवापारा क्षेत्रांतर्गत तर्री शमशान घाट पास चारपहिया वाहन में सवार कुछ व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर तुलसी राम लेकाम के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी गोबरानवापारा के नेतृत्व में थाना गोबरानवापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा वाहन को चिन्हांकित किया गया। वाहन में 03 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ मंे अपना नाम आशीष निर्मलकर, अरमान अहमद एवं किशोर यादव उर्फ पप्पू होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी के दौरान उनके पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त प्रतिबंधित टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर आरोपियों द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया तथा टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया गया।
जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 710 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम कीमती लगभग 50,000/- रूपये, बिक्री नगदी रकम तथा प्रकरण में प्रयुक्त मारूति स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी 08 डब्ल्यू 3107 जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 11/26 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी –
01. आशीष निर्मलकर पिता स्व. लक्ष्मी नारायण निर्मलकर उम्र 36 साल निवासी कोष्टापारा धमतरी थाना कोतवाली धमतरी जिला धमतरी।
02. अरमान अहमद पिता स्व. ईमरान अहमद उम्र 19 साल निवासी जोहारपारा बालोद थाना बालोद जिला बालोद।
03. किशोर यादव उर्फ पप्पू पिता गोपाल यादव उम्र 21 वर्ष निवासी धोबनीपारा कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी।
कार्यवाही में निरीक्षक दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी गोबरानवापारा, उपनिरीक्षक सुनील कश्यप, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र साहू, प्रधान आरक्षक कोमल वर्मा, रंजीत साहू, आरक्षक कसान रजा एवं सुदीप मिश्रा थाना गोबरानवापारा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

