रायपुर थाना विधानसभा पुलिस महानिरीक्षक श्रीमान अमरेश मिश्रा के दिशा निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर विधानसभा थानांतर्गत ग्राम पिरदा में जुआ खेलने की सुचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा श्री केशरी नंदन नायक, नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर श्री करन उइके
के द्वारा टीम तैयार कर मुखबिर के द्वारा बताये गयें जगह की घेराबंदी कर जुआ खेल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई !
विवरण: दिनांक 14 – 15.11.2024 के मध्यरात्रि को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम पिरदा में सतपाल फार्म के पास बैठ कर जुआरियो द्वारा ताश पत्ती से रूपए पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर खेल रहे हैं की सूचना पर तत्काल घटना स्तर पर पहुंचकर टीम द्वारा घेराबंदी कर जुआरियो को जुआ खेलते पकड़ा गया।
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 697/2024 धारा 3(2) जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया, पृथक से आरोपियों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी ।
अपराध क्रमांक 697/2024 धारा 3(2) जुआ एक्ट
52 पत्ती ताश व 2,03,980 रुपए, 03 नग मोबाइल फ़ोन, एक्टिवा CG04NT1504, कार क्रमांक CG04PU5358 जब्त किया किया गया
नाम आरोपी: 01. मनजीत सिंग पिता बलवंत सिंग उम्र 30 वर्ष साकिन गोदवारा थाना गुड़ियारी
02. सौरभ सिंग पिता रमेश सिंग उम्र 22 वर्ष सकिन सीता नगर थाना गुड़ियारी
03. रामेश्वर सिंग पिता कन्हैया सिंग उम्र 20 वर्ष सकिन अशोक नगर गुड़ियारी
04. नरेन्द्र कुमार साहू पिता जोहर लाल साहू उम्र 27 वर्ष सकिन बाजार चौक नरदहा थाना विधानसभा
05. छोटू सागर पिता जैसर सागर उम्र 33 वर्ष साकीन स्टेशन रोड किलकर पारा थाना गंज
06. आकाश सिन्हा पिता स्व. आशीष सिन्हा उम्र 34 वर्ष साकीन गुलशन वाटिका फेस 1 सेजबहार थाना मुजगहन