आरोपी द्वारा विवाह करने से मना करने एवं धोखा देने पर मधु मनहर ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या।
थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही।
Raipur– इस प्रकार है कि दिनांक 04.07.2022 को सूचक मुजीबर रहमान पिता हाजी फजूल रहमान पता तरूण नगर पंडरी रायपुर ने सूचना दर्ज कराया कि उसके तरूण नगर स्थित मकान के कमरा नंबर 07 में किराये से रहने वाली महिला मधू मनहर द्वारा अपने चुन्नी से फांसी लगा ली है, जिस पर थाना सिविल लाईन मंे मर्ग क्रमांक 18/22 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच में लिया गया है।
जांच दौरान मृतिका के परिजनों तथा गवाहों का कथन के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतिका को उसके पति द्वारा छोड़ दिया था जिससे मृतिका वर्ष 2019 से रायपुर आकर एक अस्पताल में नर्स का काम कर रही थी और तरूण नगर में किराये के मकान मेे रहती थी। मृतिका का देवेन्द्र पंकज उर्फ विक्की नामक लड़के से प्रेम संबंध शुरू हो गया था। जिस पर दोनो एक दूसरे से विवाह करना चाहते थे। दिनांक 03.07.2022 को देवेन्द्र का मृतिका से वीडियोकॉल पर बात हुआ और अपने पारिवारिक तथा बेरोजगारी की समस्या बताते हूए मृतिका से विवाह करने से मना कर दिया, जिससे मृतिका अत्यधिक परेशान होकर विवाह से मना करने एवं धोखा देने कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जांच पर देवेन्द्र पंकज उर्फ विक्की के द्वारा मृतिका को आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित करने से मृतिका द्वारा आत्महत्या कर लेना पाये जाने पर आरोपी देवेन्द्र पंकज उर्फ विक्की के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 796/22 धारा 306 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी औरंगाबाद भागने की फिराक में रायपुर रेल्वे स्टेशन आने वाला है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हूए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा आरोपी देवेन्द्र पंकज उर्फ विक्की को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ करने पर अपराध धारा को घटित करना स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाइल जप्त किया गया है गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी- देवेन्द्र पंकज उर्फ विक्की पिता नरेन्द्र पंकज उम्र 24 साल पता ग्राम बिलारी, तहसील पामगढ़, थाना शिवरीनारायण, जिला जांजगीर चाम्पा।