रायपुर पुलिस :–अवैध रूप से मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब का परिवहन में फरार आरोपी शिवशंकर राजपूत गिरफ्तार

20 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त 02 नग चारपहिया वाहन किया गया था जप्त

प्रकरण में पूर्व में 03 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार

 थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत चंदनीडीह ओव्हरब्रीज के ऊपर आरोपियों का पीछा कर मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब के साथ पकड़ा गया आरोपियों को रंगेहाथ।

रायपुर- पुलिस महानिरीक्षक श्री अमरेश मिश्रा, रापयुर रेंज रायपुर तथा उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा शासन के मंशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाले शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

रात्रि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब की तस्करी करते आरोपी 01.भावेश उर्फ लाला पिता विद्या निधान पांडे उम्र 36 साल निवासी शिव मंदिर के पास निरंकारी फर्नीचर के पीछे थाना पण्डरी रायपुर। 02. सुजीत तिवारी उर्फ लाला पिता दिनेश तिवारी उम्र 23 साल निवासी शिव मंदिर के पास निरंकारी फर्नीचर के पीछे थाना पण्डरी रायपुर। 03. दीपेश भंसाली उर्फ दीपू पिता सिंधी पिता स्व. सुखराम भंसाली उम्र 26 साल निवासी कृष्णा नगर पहाड़ी चौक थाना गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखें 20 पेटी (240) बौतल अंग्रेजी शराब तथा घटना में प्रयुक्त क्रेटा वाहन सीजी/04/एनएल/6526 तथा स्वीफ्ट डिजायर सीजी/04/पीटी/7788 तथा 05 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 17,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 219/25 धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी शिव रतन राजपूत घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों रेड कार्यवाही कर पतासाजी की जा रही थी, कि इसी दौरान आरोपी शिवरतन राजपूत की रायपुर उपस्थिति के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूूनिट तथा थाना आमानाका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी शिवरतन राजपूत को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – शिवशंकर राजपूत उर्फ सोनू पिता शैलेन्द्र राजपूत उम्र 32 साल निवासी टिचर्स कॉलोनी कोटा थाना सरस्वती नगर रायपुर।