रायपुर – प्रार्थिया श्रीमती रूबी बाई ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह प्रतिदिन की तरह दिनांक 01.11.2025 को सुबह करीबन 04.30 बजे पैदल टहलने के लिए निकली थी। पैदल चलते हुये वह गली नंबर 05 पहुंचकर फूल तोड रही थी। इसी दौरान मोटर सायकल में सवार एक अज्ञात लडका आकर गाडी रोककर प्रार्थिया से फूल मांगा तो वह फूल तोड़ने हेतु पीछे मुड़ कर फूल तोड़ने लगी तभी अज्ञात लडका प्रार्थिया के गले मंे पहने सोने का मंगलसूत्र को झपटामारी कर खींच कर ले गया और गाडी चलाते हुए भाग गया, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 571/25 धारा 304(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। तरीका वारदात के आधार पर हाल ही में जेल से रिहा हुये आरोपियों सहित पुराने आरोपियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर उनकी तस्दीक कर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपी की पहचान जल विहार तेलीबांधा निवासी बिट्टू कुमार उर्फ साहिल, जो पूर्व में भी मोबाईल स्नेचिंग के प्रकरण में थाना सिविल लाईन से जेल निरूद्ध रह चुका है, के रूप में करते हुये आरोपी की पतासाजी कर आरोपी बिट्टू कुमार उर्फ साहिल को पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा स्नेचिंग की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर आरोपी बिट्टू कुमार उर्फ साहिल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्नेचिंग की सोने का मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी बिट्टू कुमार उर्फ साहिल पूर्व में भी वर्ष 2022 में मोबाईल स्नेचिंग करने के प्रकरण में थाना सिविल लाईन से जेल निरूद्ध रह चुका है।
*गिरफ्तार आरोपी – बिट्टू कुमार उर्फ साहिल पिता महेश कुमार उम्र 20 साल निवासी जल विहार कालोनी गुरूद्वारा के सामने थाना तेलीबांधा रायपुर

