रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा जुआ खिलाने वाले को एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

थाना- न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर
अपराध क्रमांक- 41/2026

रायपुर- पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय संजीव शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय अमित तुकाराम कामले, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) रायपुर नगरीय संदीप पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय राहुल देव शर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र नगर श्री नवनीत पाटिल महोदय के दिशा निर्देश पर ऑनलाईन सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत ऑनलाईन सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके तारतम्य में सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र नगर नवनीत पाटिल एवं थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर द्वारा उक्त संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकात्रित की जा रही है, कि दिनांक 29.01.2026 को मिलेनियम कैफे, महावीर नगर चौक के पास एक व्यक्ति के द्वारा अवैध रूप से मोबाईल के माध्यम से रूपये पैसों का हार-जीत का दव लगाकर ऑनलाईन सट्टा खेल एवं खिला रहा है कि मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पकडे गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम- संतोष वाधवानी पिता मनोहर लाल वाधवानी उम्र 35 वर्ष पता- म0 नं0 415, सेक्टर 10 आरडीए बिल्डींग ब्लाक ए, कमल विहार थाना टिकरापारा जिला रायपुर का होना बताया। आरोपी की चेकिंग किये जाने पर आरोपी के पास 01 नग एप्पल कंपनी का आईफोन 15 सफेद रंग का कीमती 30,000/रू0 प्राप्त हुआ जिसमें आरोपी द्वारा नसीब डाट कॉम के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा खेलते एवं खिलाते हुये पाया गया जिसे समक्ष गवाहन जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 7 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

नाम आरोपी :- संतोष वाधवानी पिता मनोहर लाल वाधवानी उम्र 35 वर्ष पता’ म0 नं0 415, सेक्टर 10 आरडीए बिल्डींग ब्लाक ए, कमल विहार थाना टिकरापारा जिला रायपुर