रायपुर। रायपुर पुलिस ने 440 नशीली टेबलेट के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अविनाश सिंह (27 वर्ष) निवासी जागृति नगर, उरकुरा थाना खमतराई, रायपुर है। पुलिस ने उसके मोबाइल सा. यामाहा आर वन 05 से टेबलेट बरामद की, जिसे वह धारदार चाकू के साथ छिपाकर रख रहा था। यह कार्रवाई “ऑपरेशन निश्चय” अभियान के तहत की गई, जो मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री रोकने के लिए रायपुर रेंज पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इस अभियान का निर्देशन पुलिस
महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने किया है। अभियान के अंतर्गत पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने, अवैध बिक्री करने वाले लोगों की पतासाजी करने और सूचना संकलन करने पर जोर दिया है।
थाना खमतराई को सूचना मिली कि उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति अपने मो. सा. में भारी मात्रा में नशीली टेबलेट लेकर ग्राहकों की तलाश कर रहा है। सूचना के आधार पर थाना खमतराई पुलिस की टीम मौके पर गई और मुखबीर द्वारा बताए गए व्यक्ति को चिन्हांकित कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अविनाश सिंह, पिता महेंद्र सिंह, उम्र 27 वर्ष, जागृति नगर, उरकुरा बताई। आरोपी के मोबाइल सा. यामाहा आर वन 05 की तलाशी ली गई, जिसमें धारदार चाकू के साथ 440 नशीली टेबलेट बरामद हुई। जप्त टेबलेट की कीमत लगभग 3,212 रुपए आंकी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS Act) के तहत अपराध दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्यवाही के लिए थाने में रखा गया है।

