राजधानी रायपुर से न्यूड पार्टी का मामला सामने आया है. शहर में न्यूड पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. जिसका इन्विटेशन पोस्टर इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. पार्टी में युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आने को कहा गया है.
जानकारी के मुताबिक़, सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्रांम पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है. पोस्ट किसी और चीज का नहीं बल्कि न्यूड पार्टी के इनविटेशन (Nude Party) का है. इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का पोस्ट शेयर किया गया है. सभी न्यूड पार्टी का इनविटेशन दिया गया है. इसमें बताया गया है कि शनिवार को न्यूड पार्टी आयोजित किया जा रहा है.
साथ ही इसमें लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े शामिल होने को कहा गया है. न्यूड पार्टी के अलावा स्ट्रेंजर हाउस पार्टी (Stranger House Party) का भी पोस्टर वायरल हो रहा है. जिसका आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा. जो शाम चार बजे से रात भर चलेगा. इस पार्टी में लोगों से अपनी शराब खुद लाने को कहा गया है. पार्टी के आयोजनकर्ता कौन है अभी इसका कोई नाम पता नहीं हो.
पोस्टर वायरल होने के बाद मचा बवाल
वहीं, न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर हाउस पार्टी का इन्विटेशन पोस्टर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है