रायपुर:थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र से एम.डी.एम.ए ड्रग्स रैकेट का संचालन करते आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू एवं सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, पिस्टल मय मैगजीन, 2 मोबाईल एवं नकदी सहित कुल 6 लाख रुपये की सम्पत्ति जप्त की गई थी।
आगे की कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई। जिसमें यह पता चला कि उन्हें आर्यन ठाकरे नामक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश से कोकेन लाकर सप्लाय करता था। रैकेट के बैकवर्ड लिंकेज पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी आर्यन ठाकरे को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नरईया तालाब के पास कोकेन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 65 ग्राम कोकेन एवं मोबाइल सहित 10लाख रूपये की सम्पत्ति जप्त की।
आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 21बी नारकोटिक एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई।