रायपुर विगत माह 23/05 से24/05/24 के दरमियान रात्रि में लगभग 12 बजे ड्यूटी से वापस घर जाते समय थाना खमतराई रायपुर में पदस्थ होकर कार्यरत प्रधान आरक्षक 1423 शंभूनाथ सिंह जो की रायपुर जिले के वरिष्ठ प्रधान आरक्षक हैं का डुंडा पेट्रोल पंप के पास मवेशी से अचानक टकरा जाने के कारण एक्सीडेंट हो जाने पर जान बचाई थी।
राजा यदु दूधवाले ने रायपुर शहर से दूध देकर वापस जाते समय दूध वाले की नजर एक्सीडेंट होकर लगभग 20 मिनट से सड़क पर वर्दी पहने खून से लथपथ पड़े प्रधान आरक्षक शंभूनाथ सिंह पर पड़ी इसके बाद बड़ी तत्परता से राजा के द्वारा शंभूनाथ सिंह को तत्काल अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाई गई थी, राजा यदु मुजगहन गांव के निवासी हैं जो की रायपुर के नजदीक है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री संतोष सिंह द्वारा राजा को तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं राजा के इस काम को सराहा गया तथा राजा का प्रशस्ति पत्र एवं रायपुर पुलिस की तरफ से मोमेंटो प्रदान राजा दूधवाले का उत्साह वर्धन किया गया की आपके जैसे नागरीको की समाज में आवश्यकता है