Toran Kumar reporter
रायपुर:शिवसेना प्रदेश नेता आशीष परिडा के आदेशानुसार शिवसेना जिला इकाई के द्वारा नववर्ष के अवसर पर चर्चित ललित महल मे होने वाली पार्टी पर प्रतिबंध लगाने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा गया । शिवसेना जिला उपाध्यक्ष देवराज साहू ने बताया कि विगत कही समय से सनबर्न के द्वारा आयोजित पार्टी विवादित रही है साथ साथ ललित महल मे भी शराब परोसने तथा अश्लीलता के लिए चर्चित रही है और हमेशा से ही सनबर्न के द्वारा रेव पार्टी जैसे आयोजनों का आरोप लगते रहते है जिससे भारतीय संस्कृति की आस्था को ठेस पहुंची है जिसके लिए ललित महल मे मे आयोजन प्रतिबंध कराने को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन मे मुख्यरूप से संतोष शुक्ला,संजय सोनकर,सोनू साहू,किशन साहू,तेजास्वत परिहार,किशन साहू सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित हुए ।