Toran Kumar reporter

रायपुर : राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां महादेव घाट स्थित पुल से कूद कर एक नाबालिग ने अपनी जान दे दी है। सुचना पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने किशोर के शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना डीडीनगर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार मृतक का नाम ओमप्रकाश ठाकुर मठपुरैना निवासी है, जिसने खारुन नदी महादेव घाट के पुल से कूदकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है, वहीं किन कारणों से किशोर ने यह आत्मघाती कदम उठाया है इसकी तलाश कर रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।