Raipur news:महापौर ढेबर ने रायपुर के SP के सामने कहा- मैं बहुत आहत हूँ, अब आत्महत्या कर लूंगा, और उसके जवाबदार में (SP के नाम) की चिठ्ठी लिखकर जाऊंगा.देखिए पूरा वीडियो

Toran Kumar reporter

मैं बहुत आहत हूं। अगर आप कुछ नहीं करेंगे तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। आपके नाम चिट्ठी लिखकर जाऊंगा। इसके जवाबदार आप होंगे। यह कहना है रायपुर महापौर एजाज ढेबर का। विधानसभा घेराव के बाद दर्ज FIR को लेकर मेयर सोमवार को कांग्रेस नेताओं के साथ SP से मिलने पहुंचे थे।

महापौर की धमकी पर SSP संतोष सिंह ने जवाब में कहा कि, कानून अपने हिसाब से काम करेगा। आपको क्या करना है यह आप डिसाइड करेंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, प्रदर्शन के दौरान 25 हजार लोग मौजूद थे। अगर FIR करना है, तो सभी पर की जाए या फिर एजाज ढेबर पर दर्ज FIR को शून्य किया जाए।

दरअसल, 24 जुलाई को हुए कांग्रेस के आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि, बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया। साथ ही पुलिस से गाली-गलौज और मारपीट की गई।

मैं 3 रात से सोया नहीं- एजाज ढेबर

महापौर ढेबर ने कहा कि, 30 साल के राजनीतिक करियर में मेरे खिलाफ कभी गंभीर धाराओं में FIR नहीं हुई। इस तरह के इल्जाम से मैं बहुत परेशान हूं, पिछले 3 रातों से मैं सोया नहीं हूं। मुझे टारगेट कर मेरे खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो वीडियो जारी किया गया वो भी एकतरफा था, उसका अलग पहलू भी है। उसके पहले मेरे साथ हुई धक्का-मुक्की को नहीं दिखाया गया।

जब धरना प्रदर्शन या आंदोलन होता है, तो धक्का मुक्की होती है। इसका मतलब यह नहीं है कि टारगेट कर FIR की जाए। हमने एसपी से मांग की है कि FIR को शून्य किया जाए या सभी 25000 लोगों पर एफआईआर दर्ज हो। इससे पहले शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेयर ने कहा था कि, पुलिस ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए मेरे खिलाफ कार्रवाई किया है।

SSP बोले- जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

इस मामले में रायपुर SSP संतोष सिंह ने कहा कि, कांग्रेस ने पिछले दिनों विधानसभा का घेराव किया गया था। जिसमें कई अवैधानिक चीजें हुईं। FIR में कुछ व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया गया था। अन्य लोग भी जांच के दायरे में हैं। कांग्रेस ने आवेदन दिया है। जिसकी जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply