रायपुर पुलिस द्वारा पुणे महाराष्ट्र में महादेव पैनल से ऑनलाईन सट्टा का संचालन करने वाला 06 माह से लगातार फरार मुख्य आरोपी पप्पू जेठानी को गिरफ्तार किया गया! प्रकरण में पूर्व में 26 सटोरियों को पुणे महाराष्ट्र गिरफ्तार किया गया था! रायपुर पुलिस द्वारा महाराष्ट्र पुणे स्थित एक फ्लैट में रेड कार्यवाही कर फ्लैट से 26 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 11 नग, मोबाईल फोन 98 नग, कैल्कुलेटर 01 नग, वाईफाई 02 नग, रजिस्टर 03 नग, पास बुक 30 नग, चेक बुक 09 नग, एटीएम 81 नग तथा सिम कार्ड 50 नग जुमला कीमती लगभग 25 लाख रूपये जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया था।