Raipur news:रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में हॉस्टल के छात्र जातिगत भेदभाव करते हुए प्रताड़ित करने व धमकाने कुलसचिव और वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कैंपस में आधीरात अर्धनग्न प्रदर्शन किया

Toran Kumar reporter

रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय में हॉस्टल के छात्र जातिगत भेदभाव करते हुए प्रताड़ित करने व धमकाने कुलसचिव और वार्डन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कैंपस में आधीरात अर्धनग्न प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया गया,निजी कार्य कराया जा रहा है.

इस दौरान छात्रों ने हॉस्टल में रहने के बजाय पं. रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा के नीचे ही पूरी रात बिताई। वार्डन कमलेश शुक्ला पर FIR और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।आजाद छात्रावास के छात्रों ने रविवि की प्रिवेंस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद और मंत्री सहित अन्य लोगों को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि छात्रावास अधीक्षक और बायोटेक्निक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमलेश शुक्ला छात्रों को प्रताड़ित किया है।

छात्रों का आरोप है कि कुलसचिव शैलेंद्र पटेल और अधीक्षक कमलेश शुक्ला की दोस्ती है। इसी का हवाला देकर वार्डन धमकाता है। इसके अलावा पत्र में लिखा गया है कि छात्रावास में विराजित गणेश भगवान की संध्या आरती के बाद 9 सितंबर को कुलसचिव ने भी धमकाया। उनके जाने के बाद अधीक्षक ने पावर देखे जाने की बात कहकर ताना मारा गया।

Leave a Reply