Raipur news-राजधानी रायपुर में: संदिग्ध अवस्था में मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस  

Toran Kumar reporter-रायपुर। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में युवती की लाश मिली है। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक युवती का शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।

मंगलवार सुबह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के खो-खो पारा युवती का शव संदिग्ध हालत में पड़ा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना आत्महत्या या हत्या है इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। मौके से न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही ऐसी कोई वस्तु जिससे युवती की पहचान हो सके। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती वहां कैसे पहुंची।

पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है, जो युवती की पहचान और मौत के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान थे या नहीं। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच कर रही है ताकि मृतका की पहचान की जा सके।