रायपुर न्यूज़।केंद्रीय जेल में सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक, कैदी ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले, अब सवालों के घेरे में जेल प्रबंधन

रायपुर. केंद्रीय जेल में सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. केंद्रीय जेल के अस्पताल में बंदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना के बाद सेंट्रल जेल परिसर में हड़कंप मच गया है. हादसे के बाद जेल प्रबंधन मामले की जांच में जुट गया है

बता दें कि, साल 2018 से हत्या के प्रयास के मामले सजा काट रहे बंदी महेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद सेंट्रल जेल परिसर में हड़कंप मच गया है. आत्महत्या के वक्त मृतक के सेल के बाहर दो प्रहरियों की ड्यूटी लगाई गई थी. वहीं घटना के बाद जेल प्रशासन का कहना है कि, आरोपी मानसिक रूप से परेशान था. जिसके बाद उसने ये घातक कदम उठाया है. केंद्रीय जेल प्रबंधन पूरे मामले की जांच में जुट गया है

केंद्रीय जेल के जेलर उत्तम पटेल ने बताया कि, जेल परिसर के अस्पताल के सेल में सजा काट रहे बंदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. बंदी साल 2018 में धारा 458 एवं 307 के अपराध में जेल निरुद्ध किया गया था. मृतक दिमागी रूप से कमजोर भी था. हालांकि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply