रायपुर न्यूज़। पुलिस परेड ग्राउंड में भूपेश बघेल ने फहराया तिरंगा

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया. सशस्त्र बल के जवानों की ओर से सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद सीएम बघेल ने परेड की सलामी ली. सीएम ने तिरंगे गुब्बारे भी छोड़े. समारोह में अभिभाषण के दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ में चल रही सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. 43 पुलिस अधिकारियों को पदक देकर सम्मानित किया. तीन सर्वेश्रेष्ठ गौठानों को भी पुरस्कार दिया गया.

 13प्लाटून ने किया आकर्षक मार्च पास्ट

पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पुरुष एवं महिला प्लाटून, छत्तीसगढ़ पुलिस, नगर सेना, भारतीय तिब्बत सेना और एनसीसी की बालक बालिका प्लाटून के साथ पुलिस बैंड प्लाटून ने भी मार्च पास्ट किया.

स्वतंत्रता दिवस समारोह में भूपेश बघेल का अभिभाषण: सीएम भूपेश बघेल ने भाषण की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस की बधाई के साथ की. सीएम ने कहा “आजाद भारत के अमृत महोत्सव के मूल्यों को समझने के लिए दो शताब्दियों की गुलामी को याद करना होगा. हमारे पुरखों ने अपनी जान दांव पर लगाकर फिरंगी सरकार के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया था. उनका त्याग और बलिदान देश की भावी पीढ़ियों को खुशहाल बनाने के लिए था. हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों को साकार करें और उनकी स्मृतियों को चिरस्थायी बनाएं

राजीव गांधी किसान न्याय योजना तीसरे साल में प्रवेश कर चुकी है. इससे लगभग 13 हजार करोड़ की राशि किसानों को दी गई. एक सीजन में किसानों को प्रति एकड़ 9 हजार रुपये की राशि देने वाला छत्तीसगढ़ पहला प्रदेश है

गोधन न्याय योजना शुरू हुए भी तीन साल हो गए हैं. अब तक गोबर विक्रेता, गौठान समितियों और स्व सहायता समूहों को 312 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं. देश में रासायनिक खाद की कमी और मूल्य वृद्धि के बीच गौठानों में बनाया जा रहा जैविक खाद एक बेहतर विकल्प बन रहा है.

Leave a Reply