Raipur Excise Department;आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार,60 हजार के अवैध शराब सहित दोपहिया वाहन जब्त

Toran Kumar reporter

रायपुर: राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह के निर्देश पर आबकारी आयुक्त सह प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावड़े सहित आबकारी विभाग जिला रायपुर द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। वहीं इस बीच शुक्रवार को 29 मई को कुछ संदेहियों द्वारा घूम घूम कर मदिरा विक्रय करने की सूचना पर दो अलग अलग प्रकरणों में जिला रायपुर में मेकाहारा हॉस्पिटल के सामने आरोपी उमाकांत सामंता और शंकर नगर में आरोपी कमलाकर मिश्रा पकड़ा गया है। 

इनके कब्जे से मध्यप्रदेश प्रान्त की कुल 10 नग बोतल जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल , 04 नग बोतल जॉनी वॉकर रेड लेबल 07 नग बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की एवं छत्तीसगढ़ राज्य की 05 नग बोतल बुडवाइजर मैग्नम बियर और 02 नग बुडवाइज़र मैग्नम कैन बियर कुल 20 बल्क लीटर अवैध मदिरा कीमती ₹ 60590/- तथा दोनों आरोपियों से 02 दोपहिया वाहन जब्त किया है। 

इन दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 36 , 59(क ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है | वहीं इससे पहले 28 मई को चार अलग अलग प्रकरणों में ग्राम चिंगारियां (खरोरा) निवासी आरोपी लीलाप्रसाद डहरिया,गुड़ियारी रायपुर में आरोपी संदीप यादव, देवार मोहल्ला लालपुर निवासी आरोपी विजेंद्र देवार, और लालपुर में एक अज्ञात प्रकरण में कुल 40.68 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला एवं 9.0 बल्क लीटर गोवा स्पेशल व्हिस्की पाव एवं 02 दोपहिया वाहन बरामद किया है। जिसके बाद आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) , 59(क ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है |