रायपुर: राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवती की पहचान नव्या मलिक के रूप में हुई है, जो कटोरा तालाब इलाके की रहने वाली है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि नव्या मलिक के संबंध हाल ही में एमडीएमए ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपी हर्ष आहूजा से थे। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि ड्रग सप्लायर सिंडिकेट इस युवती का इस्तेमाल ड्रग्स डिलीवरी के लिए करता था।
पुलिस को मिले अहम सबूत
पुलिस ने नव्या मलिक के पास से नशीली टैबलेट और ड्रग्स सप्लाई से जुड़े पुख्ता सबूत बरामद किए हैं। इसके अलावा कई ग्राहकों की जानकारी भी हाथ लगी है, जिससे पुलिस को इस नेटवर्क की गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अब इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और ड्रग्स सप्लाई सिंडिकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।