Toran Kumar reporter
राजधानी रायपुर से मंगलवार सुबह खबर आई की शहर के विधानसभा थाना क्षेत्र में गैंगवार के चलते दोहरा हत्याकांड हो गया है। ये पूरा कांड दो घंटे के भीतर हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के आमासिवनी सड्डू स्थित देशी शराब दुकान परिसर में 18 नवंबर 2024 को आपसी विवाद के बाद मारपीट की घटना सामने आई। इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद हालात बिगड़ गए। दोपहर 2 बजे खालबाड़ा बीएसयूपी कॉलोनी के रहने वाले रोहित सागर अपने दोस्तों के साथ अहाते में बैठे था।
इसी दौरान आमासिवनी के नरेन्द्र साहू उर्फ़ सोनू साहू और उनके साथी भी वहां मौजूद थे। करीब 4 बजे पुरानी बातों को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई। जिसमें रोहित सागर एवं सहदेव सोनी द्वारा नरेन्द्र साहू उर्फ सोनू साहू के साथ मारपीट किया गया जिसकी सूचना अहाता में उपस्थित मैनेजर के द्वारा थाना में नहीं दी गई। जिससे उक्त घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को नहीं मिल पाई, जिसके बाद सोनू साहू आक्रोशित होकर अपने घर आमासविनी जाकर चाकू लेकर अपने साथ अपने भाई एवं अन्य दोस्तों को बुलाकर करीबन 06.00 बजे वापस शराब दुकान परिसर में आ गया और नरेन्द्र साहू, सूरज साहू, हरीश साहू एवं अन्य साथी मिलकर रोहित सागर उर्फ हनी, राम सोना, मोहित राम के साथ चाकू लाठी डण्डा से ताबड़तोड़ मारपीट करने लगे और हत्या की घटना कारित कर सभी घटना स्थल से फरार हो गये।
उक्त घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पर उपस्थित थाना विधानसभा पुलिस टीम के द्वारा घायलों को हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां मेकाहारा हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान रोहित सागर की मृत्यु हो गई। जिसके बाद रोहित सागर के साथी सहदेव सोनी, रोशन तांडी ई-रिक्शा में हरीश साहू को जबरदस्ती हॉस्पिटल से बैठाकर अपने साथ खालबाड़ा स्थित अपने घर ले जाकर कमरा में बंद कर दिये इसके बाद उसके साथ लाठी डण्डा से मारपीट कर रहे थे। इस दौरान थाना प्रभारी विधानसभा मौके पर उपस्थित होकर घायल हरीश साहू को तत्काल मेकाहारा अस्पताल ले गये। जहां ईलाज के दौरान हरीश साहू की भी मृत्यु हो गई थी।
रायपुर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
आरोपियों की सूची:
रोहित सागर हत्या केस के आरोपी:
- नरेन्द्र साहू उर्फ सोनू (22 वर्ष, निवासी आमासिवनी सड्डू)
- सूरज साहू उर्फ सोनू (20 वर्ष, निवासी आमासिवनी सड्डू)
- केशव छत्री (20 वर्ष, निवासी बाजार चौक, सकरी)
- प्रवीण गेंदले (21 वर्ष, निवासी आमासिवनी सड्डू)
हरीश साहू हत्या केस के आरोपी:
- सहदेव सोनी (30 वर्ष, निवासी खालबाड़ा, बीएसयूपी कॉलोनी)
- सोमनाथ सोनी (30 वर्ष, निवासी खालबाड़ा, बीएसयूपी कॉलोनी)
- दीपक सोनी (26 वर्ष, निवासी खालबाड़ा, बीएसयूपी कॉलोनी)
- रोशन तांडी (24 वर्ष, निवासी खालबाड़ा, बीएसयूपी कॉलोनी)
यहां गौर करने वाली बात ये है कि, दोनों पक्षों के बीच पहले से आपसी रंजिश थी। दोनों मृतकों और घायलों का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस ने घटना स्थल और आसपास के इलाकों में सघन जांच और पूछताछ की। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
You must be logged in to post a comment.