Raipur crime:रायपुर पुलिस–जानलेवा हमला करने वाले विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक सहित कुल 07 गिरफ्तार

Toran Kumar reporter

वायरल अमन गैंग वीडियो पर पुलिस की त्वरित कार्यवाही, आरोपियों का निकाला गया जुलूस

घटना के चंद घंटे के भीतर पकड़ा गया आरोपियों/अपचारियों को

आरोपियों को पकड़कर उनका निकाला गया जुलूस

रायपुर – दिनांक 18.05.2025 के रात्रि करिबन 11.30 बजे थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत स्थित रिद्धी सिद्धी अपार्टमेंट निवासी प्रार्थी पंकज कुमार सिंह को अमन बंजारे एवं उसके 04-05 साथियों द्वारा पैसे नही देने पर प्रार्थी को घर से निकालकर उसे जान से मारने की नियकत से उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से चोट पहुंचाकर फरार हो गये थे। जिसपर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 106/25 धारा 296, 351(2), 331(2), 109, 191(2), 191(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण का 01 विडियों भी वायरल हुआ था।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटे के भीतर वायरल विडियों में दिख रहे आरोपियों को चिन्हांकित कर उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी अमन बंजारे, राघव पटेल, साजन बंजारे, अनिल कुमार, प्रियांशु चंद्र तथा विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है

गिरफ्तार –

01. अमन बंजारे पिता सालिक कुमार बंजारे उम्र 20 वर्ष सा मकान नंबर 73 लोटस पार्क गोरिया कला थाना मुजगहन

02 राघव पटेल पिता राघवेंद्र पटेल उम्र 20 वर्ष साकिन एल आई जी 48 बोरियाकला स्थाई पता उदय नगर शिव मंदिर के पास कांकेर थाना कांकेर

03. साजन बंजारे पिता ननका बंजारे उम्र 19 वर्ष साकिन सतनामी मोहल्ला तेलीबांधा थाना तेलीबांधा

04. अनिल कुमार पिता पिता हरीश कुमार उम्र 19 वर्ष सकीना जी 48 बोरियाकला स्थाई पता मार्बन पर कलेक्टर बंगला के पीछे कांकेर

05. प्रियांशु चंद्र पिता नंदकुमार चंद्र उम्र 20 वर्ष सा सपह 48 बोरियाकला स्थाई पता को दिया नर्सरी मोहल्ला कोरबा थाना बेइ कोरबा

06. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।