रायपुर!राजधानी के साइंस कालेज मैदान में प्रेमी ने शादी से मना किया तो युवती ने जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां छह दिन बाद मौत हो गई। पुलिस ने युवती का मजिस्ट्रेट से बयान कराया, जिसमें उसने पूरी घटना बताई।
राखी थाना पुलिस ने युवती के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। आरोपित फरार है। उसकी पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पुरानी बस्ती इलाके की 20 साल की युवती का इलाके के राहुल कुमार के साथ तीन साल से प्रेम संबंध था। शादी का झांसा देकर राहुल ने नवा रायपुर में कई बार युवती से दुष्कर्म किया।
प्रेमी ने शादी करने से किया इंकार
युवती तब से लगातार शादी के लिए राहुल को बोल रही थी, लेकिन राहुल टालमटोल करता रहा। तीन जनवरी को राहुल ने युवती को मिलने के लिए साइंस कालेज मैदान बुलाया। वहां भी युवती ने शादी करने के लिए कहा तो राहुल ने इन्कार कर दिया। दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद हुआ। युवती ने वहीं जहर खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी तो राहुल उसे अस्पताल ले गया। उसके स्वजन को बुलाया और वहां से खुद भाग गया।