राजधानी रायपुर के रामनगर चौकी में चार बदमाशों ने आपसी रंजिश पर एक युवक को बंधक बनाकर उसकी बेदम पिटाई की है।चारों आरोपियों ने युवक का अपहरण कर मंदिर हसौद ले जाकर पिटाई का वीडियो बनाकर वीडियो वायरल किया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। चारों आरोपियों को प्रिंस बागड़े, अंकुश और ललित कुर्रे समेत अनिल सिन्हा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि, गुढ़ियारी थाना के रामनगर चौकी में सामने आया है, जिसमें चार बदमाशों ने आपसी रंजिश पर एक युवक को बंधक बनाकर उसकी बेदम पिटाई की है। युवक की बेसबाल से अधमरा होते तक पिटाई करने के बाद भी बदमाशों का मन नहीं भरा, तो उस पर चाकू से जानलेवा हमला किया। बदमाश युवक को अपनी कार में बैठाकर बेसबाल से पिटाई करते हुए मंदिर हसौद ले गए और वहां उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए।