रायपुर- जुआ सट्टा की शिकायतों को संज्ञान में लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को जुआ सट्टा की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा खेलने एवं खिलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
सूचना प्राप्त हुआ कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत आकाशवाणी, मां काली आटो मोबाइल दुकान के पास एक व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से विभिन्न अंको से रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी खेला रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान में जाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी संजय डागा को रंगेहाथ सट्टा पट्टी खेलाते पकड़ा गया। जिससे सट्टा पट्टी खेलाने के संबंध मे वैध दस्तावेज की मांग किये जाने पर दस्तावेज प्रस्तुत न कर पुलिस गुमराह करने का प्रयास कर रहा था। जिस पर आरोपी संजय डागा के कब्जे से 2400 रूपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाइल फोन तथा सट्टा पर्ची जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 415/24 दर्ज कर धारा 6, 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया एवम रिमांड में जेल भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी–
संजय डागा पिता स्व. श्री रूपचंद डागा उम्र 50 साल पता दुधाधारी मंदिर के पास, मठपारा टिकरापारा रायपुर।