Raipur breaking:प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को दी ये धमकी, तीन महीने पहले दोनों के बीच हुआ था विवाद…रायपुर के विधानसभा थाने में एफआईआर दर्ज।

Toran Kumar reporter

राजधानी रायपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां प्रेमी प्रेमिका के बीच विवाद के बाद ब्रेकअप हो गया। युवक ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दिया। जिसके बाद युवती ने एक्स बॉयफ्रेंड के खिलाफ एफआईआर कराई।

जानकारी के अनुसार, घटना विधानसभा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यहां प्रेमी प्रेमिका के बीच पिछले 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 3 महीने पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद प्रेमी ने प्रेमिका पर झूठा आरोप लगाकर अश्लील गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही युवती की तस्वीर भी वायरल करने की धमकी दी।

ये सब से परेशान से परेशान होकर युवती ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। और मामले की जांच कर रही है।