Raipur breaking-रायपुर पुलिस:17,808 नग नशीली टेबलेट के साथ मेडिकल दवाई सप्लाय सिंडिकेट का पर्दाफाश

थाना पुरानी बस्ती, टिकरापारा, खमतराई एवं धरसींवा में स्थित मेडिकल स्टोर के संचालकों द्वारा किया जा रहा था मेडिकल स्टोर में नशीली टेबलेट का विक्रय

सभी मेडिकल स्टोर सील एवं लायसेंस निरस्तीकरण कराये जाने की जा रही है अग्रिम कार्यवाही

कोरियर के माध्यम से अन्य राज्यों से हो रहीं थी तस्करी, कोरियर कंपनी एवं बस संचालकों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जायेगी वैधानिक कार्यवाही

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” के अंतर्गत प्रतिबंधित नशीली टेबलेट में लिप्त अपराधियों की बदलती कार्यप्रणाली पर त्वरित और सटीक कार्यवाही करते हुए सप्लाय चैन सिंडिकेट का भाण्डाफोड़ कर थाना पुरानी बस्ती में 04 मेडिकल दुकान के संचालक एवं 01 एम.आर.सहित कुल 05 आरोपियों को 17,808 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम एवं स्पासमों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

प्रकरण में चारपहिया टाटा सफारी वाहन क्रमांक सी जी 04 क्यू 0513 एवं 05 नग मोबाइल फोन को भी जप्त किया गया है। सम्पूर्ण जप्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत 01 करोड़ रूपये है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 10/26 धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

बदलता अपराध, उसी रफ्तार से बदलती पुलिस रणनीति

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में संचालित ऑपरेशन निश्चय के लगातार दबाव के कारण अब प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के तस्कर एवं सप्लार अपने पारंपरिक तरीकों को छोड़कर नए पैटर्न अपना रहे हैं। रायपुर पुलिस द्वारा इंटेलिजेंस-ड्रिवन, एंड-टू-एंड विवेचना और माइक्रो-लेवल सर्विलांस अपनाया जा रहा है।

कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत कुशालपुर स्थित रत्ना मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा बिना किसी 77 वैध कागजात के अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर में अपना प्वाईंटर भेजकर टेस्ट पर्चेस कराया गया, जैसे ही संचालक द्वारा पुलिस के प्वाईंटर को बिना किसी कागजात के अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री किया गया वैसे ही पुलिस टीम द्वारा दुकान में रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति उपस्थित था जिसने पूछताछ में अपना नाम कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज होना बताने के साथ ही स्वयं को मेडिकल दुकान का संचालक होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा मेडिकल स्टोर की तलाशी लेने पर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट अल्प्राजोलम रखा होना पाया गया, उक्त टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया।

पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त टेबलेट को आनंद शर्मा से लाना बताया गया, कि टीम के सदस्यों द्वारा आनंद शर्मा की पतासाजी करते हुये उसके ठिकाने में दबिश देकर उसके कब्जे से मकान में रखें प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया गया। पूछताछ में आनंद शर्मा ने स्वयं को एम.आर. (मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव) होना बताने के साथ ही प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को जबलपुर से कोरियर एवं बस ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से रायपुर मंगाना बताया गया।

टीम के सदस्यों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को खपाने के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आनंद शर्मा द्वारा रायपुर शहर के स्थानीय मेडिकल स्टोर टिकरापारा स्थित काव्या मेडिकोज के संचालक धीमन मजूमदार, खमतराई भनपुरी स्थित प्यारी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक राहुल वर्मा एवं धरसींवा सांकरा स्थित भरोसा मेडिकल स्टोर के संचालक मोह. अकबर को सप्लाय करना बताया गया।

जिस पर 03 अलग – अलग टीम द्वारा उक्त तीनों मेडिकल स्टोर में एक साथ दबिश देकर तीनों मेडिकल स्टोर के संचालकों को बिना किसी वैध दस्तावेज के अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बिक्री करते पाये जाने पर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा गया। प्रकरण में कुल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त एक अंतर्राज्यीय आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे है।

प्रतिबंधित नशीली टेबलेट सहित अन्य मादक पदार्थो का अवैध रूप से कोरियर/परिवहन करते पाये जाने पर कोरियर एवं बस संचालकों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उक्त मेडिकल दुकानों को सील एवं लायलेंस निरस्तीकरण कराये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

मेडिकल स्टोर के नाम –

01. रत्ना मेडिकल स्टोर कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर।

02. काव्या मेडिकोज टिकरापारा रायपुर।

03. प्यारी लक्ष्मी मेडिकल स्टोर भनपुरी, खमतराई रायपुर।

04. भरोसा मेडिकल स्टोर सांकरा, धरसींवा रायपुर।

गिरफ्तार आरोपी

01. कान्हा कृष्ण कश्यप उर्फ सूरज पिता स्व. नरेन्द्र देव कश्यप उम्र 31 साल निवासी सेक्टर 03 टॉवर ब्लीडिंग के पास प्रोफेसर कालोनी थाना पुरानी बस्ती रायपुर।

02. आनंद शर्मा पिता रामविनय शर्मा उम्र 45 साल निवासी गणपति नगर न्यू चंगोराभाठा थाना डी.डी.नगर रायपुर।

03. धीमन मजूमदार पिता किशोर कुमार मजूमदार उम्र 31 साल निवासी सांई डायग्नोस्टिक हॉस्पिटल के पास कृष्णा नगर थाना टिकरापारा रायपुर।

04. राहुल वर्मा पिता श्याम कुमार वर्मा उम्र 26 साल निवासी डी आर एम ऑफिस के पास जागृति नगर थाना खमतराई रायपुर।

05. मोह0 अकबर पिता मोह0 इबरार उम्र 29 साल निवासी बाजार चौक सांकरा थाना धरसींवा रायपुर।