Raipur breaking:रायपुर राजधानी में:6 वीं मंजिल से कूद गई युवती: एक्स बॉयफ्रेंड से विवाद के बाद उठाया जानलेवा कदम..पुलिस जांच में जुटी

Toran Kumar reporter

राजधानी रायपुर के अमलीडीह इलाके के साईं ड्रीम्स सोसाइटी के 6 वें माले से एक युवती ने कूदकर खुदकुशी कर ली। युवती का नाम जसविंदर कौर उर्फ जैसी 27 साल है। वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड के परेशान करने से तनाव में थी। दोनों के बीच बीती रात प्रेमी से विवाद हुआ था। युवती खुर्सीपार भिलाई की निवासी बताई जा रही है। वहीं न्यू राजेंद्र नगर पुलिस जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती जसविंदर कौर अमलीडीह इलाके के साईं ड्रीम्स सोसाइटी में रहती थी। उसका एक्स बॉयफ्रेंड उसे परेशान करता रहता था। जिसके चलते वह तनाव में रहती थी। बीती रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने 6 वें मंजिल कूदकर ख़ुदकुशी कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

कई पहलुओं पर जांच में जुटी पुलिसमृतक युवती भिलाई के खुर्सीपार की रहने वाली बताई जा रही। वहीं पुलिस हत्या समेत सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। कुछ लोगों से थाने में पूछताछ भी जारी है। इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही पुलिस खुलासा करेगी।