Raipur Breaking : मंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बहार बर्खास्त सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन, समायोजन करने की मांग, मौके पर पुलिस बल मौजूद

Toran Kumar reporter

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। आज  डिग्रीधारी शिक्षिकाएं वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के बंगले पहुंच गईं। सभी महिलाएं सुबह 6 बजे से ही बंगले के सामने बैठी रही और समायोजन की मांग करते रही। प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया, जिसके बाद महिला पुलिस बल द्वारा शिक्षिकाओं को ओपी चौधरी के बंगले के सामने से उठाया गया, और तूता धरना स्थल ले जाया गया। महिलाएं रोते बिलखते समायोजन को लेकर मांग कर रही हैं।