Toran Kumar reporter:रायपुर लगातार बढ़ रहे अपराधों के बीच राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक युवक की लाश झाड़ियों में मिली है। लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर से लगे तेंदुवा गांव के पास झाड़ियों में युवक की लाश मिली है। युवक की लाश देखने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। लाश मिलने की सूचना मिलते ही आमानाका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम ने युवक की हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंकने की आशंका जताई है। वहीं युवक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं।