Toran Kumar reporter
रायपुर: राजधानी में एक बार फिर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई हैं। शराब के नशे में युवकों ने एक शख्स पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा हैं। हत्या की यह वारदात विधानसभा थाना क्षेत्र की है। मृतकों का नाम रोहित सागर और हरीश साहू बताया जा रहा है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक सड्डू शराब दुकान में किसी बात को लेकर कुछ युवको के बीच विवाद हो गया। इसके बाद एक की हत्या शराब दुकान परिसर में ही कर दी गई। वही एक शख्स की हत्या उसके घर से निकालकर की गई। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।