Toran Kumar reporter
Toran Kumar reporter
रायपुर: FIR lodged against Congress councilor Kamran Ansari रायपुर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद कामरान अंसारी और उसके साथी फाफाडीह चौक स्थित महाराजा होटल के संचालक दिनेश राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर थाना पंडरी में दर्ज FIR में दोनों पर जबरदस्ती जमीन कब्जा कर बेचने का आरोप लगा है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने 5 मई 2012 को योगेश वार्ष्णेय नाम के व्यक्ति से जमीन खरीदने का सौदा किया था। यह जमीन शंकर नगर इलाके में विधानसभा रोड पर स्थित है। जमीन का एग्रीमेंट होने के बाद 45 लाख रुपये पीड़ित योगेश को दिए गए। हालांकि, बाद में जमीन के ऊपर से हाई टेंशन वायर जाने की बात बोलकर सौदा रद्द हो गया।
आरोपियों ने योगेश से पैसे वापस ले लिए । कई साल बाद जब पीड़ित योगेश वार्ष्णेय अपने जमीन पर गया तो उसने देखा कि वहां पर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है। जब योगेश ने आपत्ति जताई तब दिनेश राठौर ने जमीन को कामरान अंसारी को बेचना बताया, इस दौरान कामरान अंसारी ने भी जमीन खरीदने की बात कही। और जमीन पर मालिकाना हक का बोर्ड लगा दिया।
जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पहले पंडरी थाने में की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का रुख किया। लंबे समय की जांच के बाद कोर्ट ने पीड़ित की शिकायत सही पाई और पार्षद कामरान अंसारी और दिनेश राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।