Raipur breaking news:नवा रायपुर में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी..पुलिस जांच में जुटी।

रायपुर: राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां नवा रायपुर के सीबीडी स्टेशन के पीछे एक शव मिला है। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की जानकारी मिलते ही माना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

नहीं हुई मृतक की पहचान

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि, मृतक के हाथ में प्यारे लाल नाम गुदा हुआ है और उसकी उम्र 42-45 साल होने की आशंका है। पुलिस ने आस-पास के थानों में भी पतासाजी की है, लेकिन किसी भी थाने में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज नहीं है।

पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
 वहीं पुलिस की टीम को मृतक के शव के पास से कोई भी सामान नहीं मिल है। शव 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा की व्यक्ति की मौत कैसे हुई है।