Raipur breaking news:हथियारों की तस्करी करते रायपुर के 4 तस्कर भारत-पाक बॉर्डर से गिरफ्तार.. जानें क्या-क्या हुआ बरामद…

Toran Kumar reporter

गुरदासपुर: भारत-पाकिस्तान की संवेदनशील सीमा पर सुरक्षाबल दो अलग-अलग मोर्चो पर लड़ाई लड़ रहे हैं। एक मोर्चा पाकिस्तान परस्त आतंकियों के खिलाफ तो दूसरा उन्हें हथियार और नशें का सामान सप्लाई करने वाले तस्करों के खिलाफ। बात तस्करी की करें तो पंजाब राज्य के भारत और पाकिस्तान सीमा पर पिछले कुछ समय से लगातार तस्करी की वारदातें सामने आई है। हालांकि पंजाब की पुलिस इस नेक्सस को तोड़ने की पुरजोर कोशिश में हैं। इसी कड़ी में गुरदासपुर पुलिस ने तस्करों पर नकेल कसते हुए फिर एक बड़ी कार्रवाई की हैं।

पंजाब के गुरदासपुर पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बताया हैं कि उन्होंने 6 वांछित अपराधियों को हिरासत में लिया हैं। गिरफ्त में आये 6 में से 4 का संबंध छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हैं। इनमें रायपुर के वीर सावरकर नगर हीरापुर का रहने वाला रूपिंदर उर्फ पिंदर, मेहताब सिंह, कवलजीत सिंह और बलराज सिंह नाम का शख्स शामिल हैं। बता दें कि रूपिंदर उर्फ पिंदर पहले भी एनडीपीएस के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका हैं।

पुलिस के ट्वीट के मुताबिक सभी अपराधियों से 9 पिस्टल,10 मैगजीन,15 जिंदा कारतूस समेत आधा किलो हेरोइन की बरामदगी की गई है। बकौल गुरदासपुर पुलिस यह उनकी बड़ी कार्रवाई हैं और वह गिरफ्त में आएं आरोपियों से लगातार कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं।

Leave a Reply