Raipur breaking crime:राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में मिली युवक की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच..घटना सरस्वती थाना क्षेत्र की है.

राजधानी रायपुर में आए दिन, चाकूबाजी, लूट, मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अपराधी बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की कड़ाई के बाद भी राजधानी में आरोपियों के हौंसले बुलंद है। इसी कड़ी में रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक अज्ञात युवक की लाश मिली है।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में अज्ञात युवक की लाश मिली है। लाश को देखकर लोगों ने पुलिस की टीम को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सरस्वती नगर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष है। अब तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।