Toran Kumar reporter
रायपुर: Firing in Raipur देश में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन अपराधी, चोरी, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब दिनहदाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल के बाहर गोली चल गई। बताया जा रहा है कि आदतन अपराधी के ऊपर दो राउंड गोली चलाई गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना सेंट्रल जेल के बाहर की है। दरअसल, यहां एक युवक जेल से मुलाकात कर निकल रहा था। इस दौरान 2 युवकों ने जेल के बाहर गोली चला दी। जिससे आदतन अपराधी के ऊपर दो राउंड गोली चल गई।
आपको बता दें कि आदतन अपराधी साहिल खान नामक युवक पर दो राउंड गोली चली है। जिससे उसके गले में गंभीर चोट आई है। आनन फानन में युवक को मेकाहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हालंकि डॉक्टरों ने बताया कि युवक खतरे से बाहर है।