रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में पुलिस ने एक बड़े जुआ फड़ का भंडाफोड़ किया है। मामलें में टिकरापारा थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने मिलकर इस मामलें की कार्रवाई की है। पुलिस ने बोरिया मोतीनगर में जुआ खेलने वाले 8 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने जुआ खेलने वाले जुआरियों के पास से नकद 39 हजार रुपए बरामद किए है। मामलें में जानकारी देते हुए टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि बोरिया मोतीनगर में आज क्राइम ब्रांच और थाना की संयुक्त टीम ने मिलकर कार्रवाई की है और जुआ खेलने वाले 11 जुआरी गिरफ्तार किए गए है। मामलें में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है।