रायपुर :– आसकरण गिलहरे मुजगहन पुलिस के गिरफ्त में ….

रायपुर:थाना मुजगहन पुलिस की टीम द्वारा आसकरण गिलहरे निवासी अभनपुर जो अवैध रूप से शराब बिक्री करता है, को थाना मुजगहन में पूछताछ हेतु लाया गया था। इसी दौरान रात्रि 11ः55 बजे आसकरण गिलहरे के अन्य साथी सोनू पाल, राजा, कमल नारंग, सोनू कोसले, इंद्र कुमार गायकवाड, मिथून, राहुल गिलहरे, विजय गिलहरे, मोनू तारक, शेष राज गोड व अन्य साथियों द्वारा थाना आकर आसकरण गिलहरे के उकसाये जाने पर आरोपियान एक राय होकर आसकरण गिलहरे को क्यों थाना लेकर आये हो कहकर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये थाने मंे हो-हल्ला करने लगे। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी एवं उपस्थित पुलिस बल से झुमाझटकी किया गया एवं थाना परिसर में रखें गमले को तोडफोड करते हुये थाने के मेन गेट में लगे स्टील के रेलिंग एवं टेबल कुर्सी को तोडफोड कर शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हुये आसकरण गिलहरे अपने साथियांे के साथ चला गया। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 186, 353, 147, 332, 427 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियोें द्वारा घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुये आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया, कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना मुजगहन एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये घटना के मुख्य आरोपी आसकरण गिलहरे सहित इन्द्रकुमार गायकवाड़ को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 294, 506 भादवि. एवं लोक संपत्ति नुकसान निवा. अधि. की धारा 03 जोड़ी जाकर दोनों आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
आरोपी आसकरण गिलहरे पूर्व में थाना अभनपुर से वर्ष 2015 एवं 2017 में जुआ एक्ट के प्रकरण में तथा थाना राखी से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी

01. आसकरण गिलहरे पिता रत्नू गिलहरे उम्र 33 साल निवासी वार्ड नंबर 07 इंदिरा चौक अभनपुर थाना अभनपुर रायपुर।

02. इन्द्रकुमार गायकवाड़ पिता स्व. नामदास गायकवाड उम्र 25 साल निवासी बाजार चौक सलौनी थाना मुजगहन रायपुर।

Leave a Reply