रायपुर :थाना
गुढ़ियारी अंतर्गत दो सटोरियों पर कार्यवाही 02
मामलों में 35500 रुपये जप्त


Raipur थाना गुढ़ियारी पुलिस टीम द्वरा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र अंतर्गत झाबक पेट्रोल पंप के पीछे रेड कार्यवाही कर सट्टा संचालित करते सटोरिया अवधेश गुप्ता पिता स्व किशोरी गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ASW/784 टाटीबंध कॉलनी थाना आमानाका रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी रकम 18000 रुपये एवम सट्टा पट्टी जब्त व सटोरिया बिशुन साहू पिता स्व प्रेम लाल साहू उम्र 43 वर्ष निवासी शीतला मंदिर के पास बजरंग नगर थाना आजाद चौक जिला रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नकदी रकम 17500 रुपये व सट्टा पट्टी जब्त कर सटोरियो के विरुद्ध थाना गुढ़ियारी में क्रमसः अपराध क्रमाक 558/23, अपराध क्रमाक 559/23 धारा 6 छ. ग. जुवा प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया

गिरफ्तार आरोपी

01 अवधेश गुप्ता पिता स्व किशोरी गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी ASW/784 टाटीबंध कॉलनी थाना आमानाका रायपुर

02 बिशुन साहू पिता स्व प्रेम लाल साहू उम्र 43 वर्ष निवासी शीतला मंदिर के पास बजरंग नगर आमा पारा थाना आजाद चौक जिला रायपुर*

Leave a Reply