Raipur accident.News:बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

Toran Kumar reporter

अभनपुर : राजधानी रायपुर गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि नवापारा मुख्य मार्ग पर ग्राम कोलियारी के अटल चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतक की पहचान लेखराम साहू के रूप में हुई है, जो आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम कोशमखुटा निवासी है।

जानकारी के मुताबिक, आरंग-नवापारा मुख्य मार्ग पर ग्राम कोलियारी के अटल चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची गोबरा नवापारा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है, पुलिस ने मृतक लेखराम साहू के परिजनों को घटना की सूचना देने के बाद अज्ञात वाहन और उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।