रायपुर। राधा-कृष्ण मंदिरों में राधा अष्टमी शनिवार को श्रद्धा-उल्लास से मनाई गई। वहीं रायपुर के श्रीश्री राधा रासबिहारी मंदिर (इस्कान मंदिर) में राधा अष्टमी आज मनाई जाएगी। श्रीश्री राधा रासबिहारी मंदिर (इस्कान मंदिर) के अध्यक्ष एचएच सिद्धार्थ स्वामी एवं प्रचार प्रभारी राजेंद्र पारेख व दिलीप केडिया ने बताया कि चार सितंबर को राधा अष्टमी मनाई जाएगी।
मंदिर की परंपरा के अनुसार राधा अष्टमी के दिन ही राधारानी के चरण दर्शन किए जा सकेंगे। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया है। मंदिर में सुबह 4.30 बजे मंगल आरती, 5 बजे तुलसी पूजा, 7.30 बजे गुरु पूजा, 8.30 बजे श्रृंगार दर्शन के बाद धूप आरती, 9 से 10 बजे राधारानी बाल लीला का गुणगान, 10 से 1 बजे हरिनाम कीर्तन, 11.30 से महाभिषेक, 12.30 बजे भोग अर्पण, 1.30 बजे राजभोग आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। शाम 4.14 बजे उस्थापन आरती, 7 बजे संध्या आरती व 8.30 बजे शयन आरती की जाएगी।
राधा अष्टमी पर जुगलजोड़ी सरकार को 56 भोग
इससे पहले शनिवार को राधा-कृष्ण मंदिरों में जुगलजोड़ी सरकार की प्रतिमा का गंगा-यमुना के जल से अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात मनमोहक श्रृंगार करके 56 भोग अर्पित किया गया। शाम को महाआरती के पश्चात 56 भोग का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में राधा-कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति में श्रद्धालु झूम उठे।
समता कालोनी में श्रृंगार दर्शन
राधा कृष्ण मंदिर समता कालोनी में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के पशात राधाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। मंदिर परिसर को सुगंधित फूलों से सजाया गया था। मंदिर के प्रचार-प्रसार प्रभारी सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया कि मंदिर समिति के अध्यक्ष घनश्याम पोद्दार एवं सचिव रमाशंकर पांडे के सानिध्य में राधारानी का अभिषेक किया गया। श्रृंगार दर्शन, 56 भोग आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।