यूपी के जालौन में एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या इसलिए कर दी, क्योंकि वह उसपर साथ रहने का दबाव बना रही थी. जबकि, प्रेमी महिला और उसके दो बच्चों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं था. काफी समझाने पर भी जब महिला नहीं मानी तो उसने उसे मौत के घाट उतार दिया.
दरअसल, 7 जून को नैनीताल स्थित भीमताल झील में एक अज्ञात शव मिला था. उसकी शिनाख्त जालौन की रहने वाली पुष्पा तिवारी के रूप में हुई थी. जिसके बाद इसकी सूचना नैनीताल पुलिस ने जालौन पुलिस को दी. तभी से जालौन पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. बीते दिन पुलिस को इस केस में सफलता मिली और हत्यारोपी अभिषेक श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया.
आपको बता दें कि पूरा मामला जालौन के डकोर गांव का है. यहां रहने वाली पुष्पा तिवारी (30) की शादी 2016 में ऋषि तिवारी से हुई थी. पुष्पा दो बच्चों की मां थी. वह BSc की पढ़ाई कर रही थी. लेकिन बच्चों की वजह से उसने पढ़ाई छोड़ दी थी. उसी गांव का रहने वाला अभिषेक (32) पुष्पा के बच्चों को पढ़ाता था. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं.
हालांकि, बाद में अभिषेक की नौकरी दिल्ली में एक होटल में लग गई. वह दिल्ली में रहने लगा. लेकिन जब-जब गांव आता, बच्चों को पढ़ाने के बहाने पुष्पा से मिलने जाता था. पुष्पा और अभिषेक के बीच दो साल तक रिलेशन चलता रहा. मगर पुष्पा के पति को भनक तक नहीं लगी. वह अपनी खेती किसानी में व्यस्त रहा.
हत्यारोपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताई ये कहानी
आरोपी अभिषेक श्रीवास्तव ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पुष्पा के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाता था. पहले तो मेरी पुष्पा से ज्यादा बात नहीं होती थी. लेकिन धीरे-धीरे बात शुरू हुई और फिर हमारे बीच नजदीकियां बढ़ गईं. मैंने कभी भी पुष्पा से साथ रहने का वादा नहीं किया था, मगर वह मेरे साथ भागने के लिए जिद करती थी, जिससे तंग आकर मैंने पुष्पा की हत्या करने की ठानी.
हत्यारोपी अभिषेक श्रीवास्तव
प्लान के मुताबिक, 27 मई को पुष्पा को दिल्ली बुलाया. कुछ दिन के बाद उसे वापस जाने के बोला तो उसने इनकार कर दिया. फिर 30 मई को उसे उत्तराखंड घुमाने ले गया. वहां उसे होटल रूम में एक बोतल शराब पिलाई. इसके बाद उसको बाहर टहलाने ले गया. जब हम दोनों भीमताल झील के पास सीढ़ियों पर बैठे थे, तभी नशे में धुत पुष्पा को सीढ़ियों से झील में धक्का दे दिया. इसके बाद वापस दिल्ली आ गया.
मामले में सीओ जालौन, शैलेंद्र बाजपेयी ने बताया कि डकोर निवासी ऋषि तिवारी द्वारा अपनी पत्नी पुष्पा की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई थी. जिसका शव 6 जून को उत्तराखंड के भीमताल में मिला था. शव के मिलने के बाद पुष्पा के पति ने गांव के ही अभिषेक के नाम रिपोर्ट लिखाई. आरोपी की तलाश शुरू हुई लेकिन वह कहीं नहीं मिला. ऐसे में एसपी ने अभिषेक पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया. आखिर में 8 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने बताया कि पुष्पा उसे परेशान कर रही थी इसलिए उसकी हत्या कर दी