पंजाबी सिंगर गिल मनुके को जिम में पिस्तौल लहराना महंगा पड़ गया. मोहाली पुलिस ने उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गिल मनुके का असली नाम सतवंत सिंह है.
पुलिस के अनुसार, यह घटना 28 जुलाई की रात करीब 9 बजे की है. मोहाली के सोहाना थाना क्षेत्र स्थित एक जिम में मशीन को लेकर कहासुनी हुई. इस दौरान गिल मनुके ने पिस्तौल निकालकर सामने वाले को धमकाया.
यह पूरा मामला वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने गिल मनुके और उनके भाई जसवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को मोहाली की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल भी बरामद की है.
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
मामले की जांच कर रहे डीएसपी सिटी-2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि सिंगर पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है. गिल मनुके अपने गाने पर्चियां दा की, पर्चे तां मर्दां ते ही पेंदे ने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चित हैं. अब वही पर्चा खुद के खिलाफ दर्ज हो गया है.