महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुणे नगर निगम एनसीपी के पूर्व पार्षद वनराज आंदेकर की रविवार (एक सितंबर) की रात कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुणे पुलिस के मुताबिक उनपर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया. पूर्व पार्षद की हत्या शहर के नाना पेठ इलाके में हुई.
पूर्व NCP पार्षद वनराज अंडेकर की मौत पर पुणे के संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने कहा, “आज रात करीब 9:30 बजे वनराज अंडेकर (अजीत पवार के NCP गुट के पूर्व पार्षद) अपने चचेरे भाई के साथ इमानदार चौक पर खड़े थे. कुछ लोग आए और उन पर हमला कर दिया. शुरुआती जांच में पांच राउंड फायरिंग का पता चला है. फायरिंग से पहले उन पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया था. क्राइम ब्रांच और अन्य जोन की टीमें आरोपियों को खोजने और उन्हें गिरफ्तार करने में लगी हुई हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी कौन हैं? उन्होंने वनराज आंडेकर पर हमला क्यों किया? कुछ ज्ञात लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिनके नाम इसमें सामने आए हैं. उनकी मौत धारदार हथियार से हुई है.”
हमलावरों ने पूर्व पार्षद वनराज पर पहले पर पहले कोयता से हमला किया और फिर गोली मार दी. जब वनराज आंडेकर खून से लथपथ पड़े थे, तो हमलावर वहां से भाग गए.
अभी तक किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी
पुणे नगर निगम को राज्य प्रशासन के अधीन लाये जाने से पहले वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अविभाजित) से जुड़े हुए थे. संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा ने कहा, ‘वनराज आंदेकर पर पांच गोलियां चलाई गईं. उन पर धारदार हथियार से भी हमला किया गया. उन्हें मृत अवस्था में किंग एडवर्ड मेमोरियल अस्पताल (केईएम) ले जाया गया.’ उन्होंने कहा कि वनराज आंदेकर के शव को पोस्टमार्टम के लिए ससून अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
हत्या की वजह ये तो नहीं!
पुणे पुलिस ने एनसीपी पार्षद हत्या मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को आशंका है कि हत्या पारिवारिक विवाद और पैसे के कारण हुई है. पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए तीन लोगों से पूछताछ जारी है.