स्वाति मालीवाल के नाम पर पुलिस को आया फोन, अरविंद केजरीवाल के PA पर मारपीट का आरोप, BJP ने बोला हमला

नई दिल्ली। दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है जहां आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (पीए) विभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही है और सीएम हाउस पर सीएम एवं उसके पीए ने उनकी पिटाई की है। इसके बाद एक दूसरी कॉल में करेक्शन करते हुए कहा गया कि सीएम के कहने पर उनके पीए विभव ने उनकी यानी स्वाति मालीवाल की पिटाई की है।

स्वाति मालीवाल ने मेडिकल कराने से किया इनकार
सूचना के आधार पर पुलिस कंट्रोल रूम की जिप्सी वहां पहुंची, तो स्वाति मालीवाल ने बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने अपना मेडिकल कराने से इनकार कर दिया और पुलिस अधिकारियों से कहा कि वह बाद में इस बाबत लिखित में रिपोर्ट देंगी

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, आज सुबह केजरीवाल के घर में स्वाति को पुलिस क्यों बुलानी पड़ी ? क्या केजरीवाल के पीए बिभव ने स्वाति मालीवाल की पिटाई की ? क्या मुख्यमंत्री का कार्यालय कोई स्पष्टीकरण देगा ? ईश्वर करें मुख्यमंत्री के घर में महिला राज्यसभा सांसद की पिटाई की खबर झूठी हो।’

इस मामले पर फिलहाल स्वाति मालीवाल, आम आदमी पार्टी या सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Leave a Reply