Toran Kumar reporter.9.4.2023/✍️
रायपुर। ’भत्ता नहीं रोजगार चाहिए‘ नारे के साथ प्रदेशभर से जुटे बेरोजगारों ने रायपुर में प्रदेश सरकार की अर्थी रैलीनिकाली. इंडोर स्टेडियम के सामने पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड और बीएड के बैनर तले बेरोजगार संघ ने रविवार को धरना-प्रदर्शन किया. नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों के खिलाफ पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए धरना स्थल खाली कराया.
तानाशाही पर मत उतरो @bhupeshbaghel भूपेश सरकार,,, बेरोजगारों की आवाज को दुनिया की कोई ताकत नहीं दबा सकती,,, इंकलाब जिन्दाबाद ✊✊@triptisoni6194 @RajniThakurCG @Deveshtiwari_ @saurabhtop @IBC24News @ZeeMPCG @TheLallantop @BansalNewsMPCG pic.twitter.com/xAiMMGhBAb
— छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी एड बी एड संघ (@CPDBS2) April 9, 2023
छग प्रशिक्षित डीएड बीएड संघ द्वारा आज दिनांक 09/04/2023 को रायपुर में शिक्षक भर्ती के लिए शांति पूर्ण आंदोलन किया जा रहा। लेकिन रायपुर बूढ़ा तालाब के पास धरना प्रदर्शन कर रहे लगभग 10,000 की संख्या में पहुंचे बेरोजगार युवक और युवतियों पर लगभग 2 किलोमीटर तक दौड़ा-दौड़ा कर लाठीचार्ज किया गया।
आरक्षण विवाद के चलते पिछले 5 महीने से सरकारी भर्ती अटकी लटकी है। आज हजारों बेरोजगार ने रायपुर में 50 %आरक्षण रोस्टर में ही भर्ती निकालने की मांग की है. लेकिन पुलिस और युवाओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस बल प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ा
— Ravi Miri ABP News (@Ravimiri1) April 9, 2023
@gyanendrat1 pic.twitter.com/ZNVwZjarZV
प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज विभिन्न जिलों से आए बेरोजगारों ने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से रोजगार की मांग की है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की अर्थी भी निकाली। प्रदेश भर से आए बेरोजगारों का कहना है कि उन्हें 2500 रुपए भत्ता नहीं चाहिए। उन्हें रोजगार की जरूरत है।
अपने वादे पूरा करो,, शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी करो,,, वरना राज सिंहासन खाली करो ✊✊@bhupeshbaghel @MohanMarkamPCC @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @triptisoni6194 @RajniThakurCG @Deveshtiwari_ @saurabhtop @TheLallantop @IBC24News @ZeeMPCG @DainikBhaskar @Ravimiri1 pic.twitter.com/g3JYARxLhR
— छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी एड बी एड संघ (@CPDBS2) April 9, 2023
जब सभी बेरोजगार सरकार की अर्थी निकाल रहे थे तब इंडोर स्टेडियम के सामने पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड और बीएड के बैनर तले बेरोजगार संघ ने रविवार को धरना-प्रदर्शन किया। नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों के खिलाफ पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए धरना स्थल खाली कराया।
आरक्षण विवाद के चलते पिछले 5 महीने से सरकारी भर्ती अटकी लटकी है। आज हजारों बेरोजगार ने रायपुर में 50 %आरक्षण रोस्टर में ही भर्ती निकालने की मांग की है. लेकिन पुलिस और युवाओं के बीच झड़प हो गई. पुलिस बल प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ा
— Ravi Miri ABP News (@Ravimiri1) April 9, 2023
@gyanendrat1 pic.twitter.com/ZNVwZjarZV