जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक की सरेराह हत्या का पर्दाफाश हुआ है। दो दिन पहले बीच सड़क पर एक सब्जी बेचने वाले युवक की करणी विहार थाना इलाके में हत्या हुई थी। बीच सड़क पर उसे एक युवक ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर मार डाला गया था। दो दिन तक जयपुर पुलिस ने इस मामले का दबाए रखा क्योंकि हत्यारे युवक का पिता राजस्थान पुलिस में ही इंस्पेक्टर है। पुलिसवाले के बेटे की इस दरिंदगी से पर्दा तब उठा जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। जयपुर पुलिस फिलहाल मृतक के परिजनों के जयपुर पहुंचने का इंतजार कर रही है, उनके आने के बाद एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई होगी।
सीसीटीवी में दिखा खौफनाक मंजर
पुलिस इंस्पेक्टर के बेटे क्षितिज शर्मा ने सब्जी बेचने वाले मोहनलाल सिंधी की क्रिकेट बैट से पीट–पीटकर जान ले ली !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 4, 2024
बेटे ने हत्या की, इंस्पेक्टर पिता बोला- हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकतेः बहन भाई को तलाशते हुए सीआई के घर पहुंची थी, बोला- एसएमएस में ढूंढ लो !!
वारदात राजस्थान की… pic.twitter.com/3ESovalBc0