मुंबई पुलिस ने कहा, “उनका शव अंधेरी इलाके में उनके घर पर मिला। मुंबई पुलिस को इसकी सूचना रात 1 बजे मिली। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।”
उनका शव रात लगभग 12:30 बजे अंधेरी स्थित कूपर अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कूपर अस्पताल की एएमओ (Assistant Medical Officer) के मुताबिक, शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा.
इसी बीच, मुंबई पुलिस देर रात शेफाली के अंधेरी स्थित घर पर जांच के लिए पहुंची. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद रही और घर की गहन तलाशी ली गई. हालांकि, अब तक शेफाली की मौत को लेकर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है, उससे मामला संदेहास्पद माना जा रहा है.
‘कांटा लगा’ से मिली थी पहचान
शेफाली जरीवाला ने अपने शानदार अभिनय और अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत लिया था. 2002 में आई आइकॉनिक म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ में उनके डांस ने उन्हें रातों-रात फेमस बना दिया. शेफाली का ग्लैर्मर्स लूक, कई जगह टैटू, कमर में बेली बटन, पियर्सिंग और मॉर्डन आउटफिट ने उन्हें ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर बना दिया. इस म्यूज़िक वीडियो के फेमस हो जाने के बाद देश में रीमिक्स म्यूजिक के नए युग की शुरुआत हुई.
इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल और प्रोजेक्टस में काम किया था, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई.
बिग बॉस के सीजन 13 में शेफाली कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थीं. वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए शो में हिस्सा लिया था. उनके व्यवहार और दूसरों के प्रति प्रेम ने दर्शकों के बीच उन्हें पसंदीदा बना दिया था. बिग बॉस शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते हैं. इसके अलावा, डांस रियलिटी शो नच बलिए सीजन 5 में भाग लिया था.
भारतीय पॉप कल्चर में शेफाली एक जाना-माना नाम रही हैं. ‘कांटा लगा’ गाने रिलीज होते ही पूरे देश में सुपरिहट बन गया था और इसके जरिए ग्लैमरस स्टारडम हासिल किया.
2002 में रिलीज़ हुआ ‘कांटा लगा’ गाने, जिसमें शेफाली ज़रीवाला नज़र आई थीं, असल में 1964 में आई फिल्म ‘समझौता’ के मशहूर गाने ‘कांटा लगा’ का रीक्रिएटेड वर्ज़न था. इस गाने को लता मंगेशकर ने गाया था और संगीत कल्याणजी-आनंदजी ने दी थी.
गुजरात की थीं शेफाली
शेफाली जरीवाला का जन्म 15 दिसंबर 1982 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम सतीश जरीवाला और माता का सुनिता जरीवाला है. 2014 में शेफाली ने टीवी सीरियल एक्टर प्राग त्यागी से शादी की थी.

कांटा लगा’ के बाद छा गई थीं, फिर क्यों हुईं गायब?
हाल में ही टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शेफाली ने बताया था कि ‘कांटा लगा’ की सफलता के बाद उन्होंने करियर से लंबे समय तक ब्रेक क्यों ले लिया था. शेफाली ने इंटरव्यू के बातचीत के दौरान बताया कि जब वो 15 साल की थीं तो उन्हें मिर्गी के बारे में पता चला था, जिसके बाद उन्हें ठीक होने में क़रीब 15 साल लग गए.
आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट
शेफाली ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी पोस्ट की थी. जिसमें खुद की छह तस्वीरें पोस्ट की थीं. कैप्शन में लिखा – ‘ब्लिंग इट ऑन बेबी’.
